ग़ाज़ियाबाद। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार निराश्रित वरिष्ठजनों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को लेकर लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण के निर्देश पर विभाग द्वारा जनपद में दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले 15 निराश्रित वरिष्ठजनों को महाकुंभ में स्नान कराया गया है. इसके साथ ही वरिष्ठजनों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाये गए पैवेलियन का भी भ्रमण किया। विभाग के कैंप में बना है 100 बेड का अस्थायी आश्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा कुंभ क्षेत्र में पहली बार कैंप स्थापित किया गया है। कैंप में वरिष्ठजनों के लिए 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम भी तैयार किया गया है। इस आश्रम में वरिष्ठजनों को निःशुल्क भोजन, आवागमन और रुकने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की गयी है। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप में डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं। योग के साथ सुबह की शुरुआत आश्रम में रुकने वाले वरिष्ठजनों की सुबह योग और ध्यान के साथ होती है। उसके बाद सायं को भजन कीर्तन के कार्यक्रम में वरिष्ठजन हिस्सा लेते हैं। समाज कल्याण विभाग के कैंप में सामाजिक समरसता की झलक भी देखने को मिलती है। जनपद ग़ाज़ियाबाद के दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत् संवासी श्री राजेन्द्र प्रसाद अवस्थी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा अत्याधिक सहयोग किया गया व समाज कल्याण विभाग द्वारा रहने, खाने, चिकित्सीय सुविधाओं के साथ-साथ वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान भी प्राप्त हो रहा है। महाकुभ में ‘‘श्रवण कुभ’’ की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करते हुये एलिम्को द्वारा वृद्धजनों को आवश्यकतानुसार सहयोगी उपकरणः- छड़ी, श्रवण सहायक यत्र, चश्मा इत्यादि का वितरण किया गया। महाकुभ से ‘‘श्रवण कुभ’’ वृद्धाश्रम संवासियों का अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। (वेद प्रकाश मिश्र)जिला समाज कल्याण अधिकारी, ग़ाज़ियाबाद।