गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा समयानुरूप बी, सी, डी व ई रैंक लाने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट किया। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें, यदि किसी विभाग के द्वारा कार्य के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई और उनकी वजह से जनपद की खराब रैंकिंग आई तो उक्त अधिकारी के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों एवं दिशा—निर्देशों के क्रम में लापरवाही बरतने के लिए सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में जिन विभागों की अच्छी रैंक आई है वे उसे बरकरार रखते हुए और बेहतर कार्य करें। वे यह सोचकर निश्चित ना हो जाए कि आगे उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी, भविष्य में भी अच्छी रैंक हेतु निरंतर क्रियाशील रहना है। हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद हर विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे।
बैठक में मुख्यरूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, जीडीए सचिव श्री राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अरूण कुमार, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, डीएसटीओ श्री राजीव श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।