विधि मंत्रालय द्वारा परित बिल के खिलाफ कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

Share

गाजीपुर जखनियां। दी तहसील बार संगठन जखनिया की आवश्यक बैठक बार अध्यक्ष निसार अहमद की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुई जिसमें सर्वसम्मत से सभी अधिवक्ताओं ने यह प्रस्ताव पास किया कि मंगलवार को पूरे दिन उप निबंधन कार्यालय जखनिया का घेराव करेंगे एवं डिड से संबंधित लेखक अधिवक्ता कोई दस्तावेज उपनिबंधक के समक्ष प्रस्तुत करता है तो अधिवक्ता लिखित तौर पर प्रस्तुत करेंगे व शांतिपूर्ण ढंग से काली पट्टी बांधकर अपनी संवेदना शासन प्रशासन को अवगत कराएंगे अधिवक्ताओं ने बताया कि 19 फरवरी के अनुपालन में अधिवक्ता गण प्रस्तावित संशोधन बिल के संबंध में विधि मंत्रालय द्वारा जो बिल पेश किया गया है उसमें अधिवक्ता गण एवं आम जनमानस के खिलाफ है संविधान की धारा 19(1) के तहत अधिवक्ता गण उक्त बिल के मेडिकल इंश्योरेंस पेंशन पढ़ने व मृत्यु प्रोटेक्शन पुलिस प्रोटेक्शन एवं अधिवक्ताओं के ऊपर किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया है जो अधिवक्ता गण समाज आम जनमानस का सजग प्रहरी है यह बिल अधिवक्ताओं के दमन करने का बिल है जिसका बार एसोसिएशन विरोध करता है उन्होंने आज के लगे सभी वादों में कोई अगली तिथी नियत करने की मांग की घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से विजय प्रकाश चौबे श्री प्रकाश वर्मा अमलेश कुमार शर्मा रामजी गिरी संतोष कुमार सिंह प्रदीप कुमार राय शिवपूजन चौहान अमित कुमार सिंह अशोक कनौजिया राम नवल यादव सुखदेव यादव इत्यादि लोग रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *