महाकुम्भ मेला क्षेत्र सेक्टर 8 स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय शिविर में इण्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित

Share

प्रयागराज महाकुम्भ।सांस्कृतिक विरासत विषयक संगोष्ठी में अध्यक्षता करते हुए उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने कहा कि महाकुम्भ सामाजिक समरसता का संवाहक है।भेद भाव रहितता इसकी विशेषता है।विश्व परिवार की संकल्पना और जन कल्याण भाव हमें महाकुम्भ में दिखाई देता है।इस महाकुम्भ में कई पीढ़ियों को हम एकसाथ देख सकते हैं।सामाजिक समरसता परिवारभाव बड़ो का सम्मान एवं आदर हमारी संस्कृति की पहचान है।कुम्भ एक सतत परम्परा और विरासत है।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा सचिव आई. ए.एस.योगेन्द्र नारायण ने कहा कि जब हम अच्छे उद्देश्य की ओर बढ़ते हैं तो छोटी-छोटी बुराइयों को भूल जाते हैं।यही हमारी संस्कृति है।संस्कृति किसी देश की पहचान होती है।संस्कृति नई पीढ़ी के द्वारा जीवित रहती है इसलिए जरूरी है कि हमारे नवयुवक अपनी भारतीय संस्कृति को समझें और अनुपालन करें।विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग की सदस्य डॉ. कीर्ति गौतम जी ने कहा कि प्रयागराज का ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व तो है ही साथ-साथ ज्ञान कुम्भ और विमर्शों की दृष्टि से यह महत्त्वपूर्ण है।विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य प्रो.के.सी.शर्मा जी ने महाकुम्भ में प्रेम करुणा परोपकार और अपनत्व की भावना को महत्त्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम संयोजक उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.अमित भारद्वाज ने नागरिक समाज की जागृति को जरूरी बताया। कार्यक्रम सचिव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो.राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि गुडविल विश्व शान्ति एवं सौहार्द्र के लिये जरूरी है।महाकुम्भ इसके लिये सुअवसर है।संगोष्ठी में बड़ी संख्या में नागरिक समाज विद्यार्थी अधिकारी एवं विद्वतजन शामिल हुए।ध्यातव्य है कि इण्टर नेशनल गुडविल सोसाइटी आफ़ इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के प्रेसीडेंट रहे पद्म विभूषण जस्टिस नागेन्द्र है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *