मऊ/जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र के गजियापुर में हर साल।की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि के पर्व पर एक रोमांचक दंगल आयोजित किया गया। इस आयोजन में बलिया, देवरिया, मऊ के पहलवानों ने भाग लिया और अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया। इस दंगल में करीब 30 से अधिक कुश्ती हुई, जिसमें लगभग 40-50 पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से रामप्रवेश यादव, अभय यादव, राजेश यादव, पिंटू, लालजी पहलवान, गरुण पहलवान, राहुल पहलवान, रमन पहलवान, धर्मेन्द्र पहलवान,हीरा, बृजेश,अवधेश, रामसुंदर मौर्य,भरत सिंह आदि मौजूद रहे।इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन महाशिवरात्रि के पर्व को और भी रोमांचक और यादगार बनाने में सफल रहा।इस आयोजन के आयोजकों ने बताया कि यह दंगल हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित किया जाता है और इसमें पहलवानों को अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।