जमुनहा, श्रावस्ती:- जमुनहा क्षेत्र में चप्पल बनाने वाली मशीन लगाई गई है। जिसका उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रहलाद सिंह व बैंक मैनेजर चंद्र भान सिंह ने किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने मशीन के प्रबंधक राहुल जायसवाल को शुभकामनाएं दी और बताया कि क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग का काम सबसे अलग सोचकर किया है। इससे क्षेत्र में कई लोगों को रोजगार मिलेगा। यह मशीन हमारे क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी और हमारे लोगों को गुणवत्तापूर्ण चप्पल प्रदान करेगी। राहुल जायसवाल ने कहा हमें इस मशीन के उद्घाटन पर गर्व है। इस मशीन के द्वारा उत्पादित चप्पलों की अच्छी विशेषताएं होंगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रोहित गुप्ता, राजू जायसवाल, अजय सोनी, मकबूल अहमद, अमरनाथ सिंह मौजूद रहे।