अज्ञात कारणों से लगी आग ,नौ घर जल कर खाक 

Share

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा बांग्ला में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
बुधवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे अब्दुल अजीज के फूस के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में अब्दुल अज़ीज़ झुलस गए ।उसे आनन फानन में गायघाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही मोहम्मद आरिफ की भैंस की  झुलसने से मौत हो गई। अब्दुल अजीज के झोपड़ी में लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया । आग लगने पर अब्दुल अजीज शोर मचाने लगे ।जिससे अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए । नौ फूस के घर जलकर राख हो गए । मोहम्मद आरिफ, मोहनुद्दीन, लड्डन,मुंशी, मोo  अहमद,जुगनी ,बटन आदि के फूस के  घर जल गये। इसमें  रखा भूसा  एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया।दमकल विभाग को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए ।फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया आग से जलकर एक भैंस मर गई और भूसा व अन्य सामान भी जल गया। पीड़ित के अनुसार भैंस की कीमत लगभग ₹100000 थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है । घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल एवं कानूनगो मौके पर पहुंचे है।मोतीपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।
तहसीलदार मिहींपुरवा धर्मेन्द्र ने बताया कि मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा है नुकसान का आकलन कर अहेतुक सहायता देने की व्यवस्था की जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *