मऊ : जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने अपने समस्याएं एवं शिकायतों से अवगत कराया, जिन भूतपूर्व सैनिकों ने समस्याएं एवं शिकायतों से अवगत कराया उन में लल्लन यादव ने पक्की नाली के निर्माण की मांग की, राजेश कुमार दुबे एवं संतोष कुमार सिंह ने अपने मोहल्ले में बहने वाली नाली पर पटिया एवं स्ट्रीट लाइट लगाने, ओमप्रकाश राय ने बिना बैनामा के विपक्षी द्वारा नामांतरण करने एवं स्वयं के ऊपर फर्जी एफ आई आर दर्ज होने, मुकेश सिंह ने जमीन की खतौनी में दूसरे का नाम चढ़ने, आवासीय पट्टा पर विपक्षी द्वारा मकान निर्माण पर रोक लगाने, रामानुज मौर्य ने स्वयं की जमीन में विपक्षी द्वारा जबरदस्ती मकान निर्माण करने, राम विजय ने बाउंड्री वॉल पर पड़ोसी का गिरे पेड़ को न हटाने, प्रेम प्रकाश यादव ने जनपद में कैंटीन स्थापना की मांग तथा ई. एच. एस. एच. से जनपद के मुख्य अस्पतालों को संबद्ध करने, शिवकुमार पांडे ने जमीन नापी की मांग, धनई यादव ने अधिक बिजली बिल आने की शिकायत तथा उस पर कोई सुनवाई न होने, जयप्रकाश यादव ने चक मार्ग पर अवैध कब्जे को हटाने तथा इंद्राज सिंह एवं दुर्गावती चतुर्वेदी ने पैमाई जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की। इसके अलावा रामप्यारे यादव, जगदीश विश्वकर्मा, हरीश सिंह चौहान सहित कई अन्य भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाए गए समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने शिकायतों के अति शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त भी किया। उन्होंने कहा कि जो प्रशासन स्तर की शिकायतें हैं, उन्हें शीघ्र ही जिला प्रशासन दूर करने का प्रयास करेगा। इसके अलावा न्यायिक मामलों में न्यायिक प्रक्रिया का अनुपालन के उपरांत ही समस्या का समाधान होगा। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को देश की सेवा करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप द्वारा उठाई गई समस्याओं का हल करने में हमें खुशी होगी। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से समाज के लिए क्रिएटिव वर्क करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आप में से जो भी जिस भी क्षेत्र में अभिरुचि रखते हों अपनी सीमा के अंतर्गत जिला प्रशासन, समाज का सहयोग करते हुए उनके आगे बढ़ाने में सहयोग करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्राधिकार शीतला प्रसाद पांडे सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।