ललितपुर- पुलिस अधीक्षक,जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना महौरनी पुलिस द्वारा 1- मुकदमा न0 1405/22 धारा 323/504/325/452/506 IPC बनाम बबलू उर्फ बलराम थाना महौरनी जिला ललितपुर से सम्बन्धित वारंटी अभि0 बबलू उर्फ बलराम पुत्र चऊदे उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम सैदपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर को ग्राम सैदपुर से गिरफ्तार किया गया, 2- मुकदमा न0 726/13 व न0मु0 60/14 धारा 457/380 आईपीसी थाना महरौनी सम्बन्धित वारंटी अभि0, संदीप उर्फ बग्गे पुत्र भगवत रजक उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मण्डी रोड कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर को कस्बा महरौनी से गिरफ्तार किया गया है । वारण्टीगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना महरौनी हे.का. राघवेन्द्र सिंह थाना महरौनी, हे.का. धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना महरौनी, का. सतीश कुमार मिश्रा थाना महरौनी, शामिल रहे