डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा लोन का हुआ आयोजन

Share

संतकबीरनगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा लोन मेला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने सीएम युवा उद्यमी ऋण प्राप्त करने वाले युवा उद्यमियों को पूरी निष्ठा,लगन एवं ईमानदारी के साथ उद्यम करने एवं ऋण धनराशि की अदायगी समय से करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित बैंकर्स/बैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि इस मेलें में सभी पेंडिग लोन दो दिन में स्वीकृति करते हुए ऋण वितरित कर दिया जाये।  डीजीएम आनन्द कुमार द्वारा सीएम युवा लोन के बारे में विस्तृत जानकारी आवेदकों को दिया गया एवं आवेदकों की समस्याओं को भी सुना गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा एजीएम बृजेश कुमार, एलडीएम पवन कुमार सिन्हा सहित सम्बंधित अधिकारी, बैंकर्स एवं युवा उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *