शिविर में सीखे गए अनुशासन का लाभ परिवार समाज और राष्ट्र को समर्पित हो- प्रबंधक कमलेश चौधरी 

Share

ललितपुर- श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का समापन दिवस कार्यक्रम  मसोरा कला में आयोजित किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत यातायात नियमों से संबंधित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंधक  कमलेश चौधरी एवं ग्राम प्रधान के आगमन पर प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीपप्रज्वल्लन माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ऐसा प्रबंधक श्री कमलेश चौधरी कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रनिर्माण और नवचेतना की संवाहिका है समूह में कार्य करने का एक अलग ही अंदाज व आनंद हैएआप सभी के द्वारा सीखे गए अनुशासन का लाभ परिवार और राष्ट्र को मिले उन्होंने विद्यार्थियों को सेवा के साथ अच्छी पढ़ाई कर अपने आप को मजबूत बनाने की जानकारी दी प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि हमारे अंदर सेवा और सहयोग की भावना होनी चाहिए जिससे छात्रों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है साथ ही अपने अध्ययन को नियमित रखकर अपने कैरियर पर विशेष ध्यान दें
ग्राम प्रधान ने कहा कि विद्यार्थियों के शिविर एवं रैली से गांव में जागरूकता आई है
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने सप्तदिवसीय शिविर की आख्या का वर्णन प्रस्तुत किया गया समापन दिवस पर यातायात के तहत स्वयंसेवकों ने कार दोपहिया चालकों को रोककर सीट बेल्ट हेलमेट के उपयोग व लाभ के बारे में जानकारी दी यातायात के तहत स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकालकर दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक किया एवं कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गीत, देशभक्ति नृत्य, लघु नाटिका, भाषण आदि प्रस्तुत किए , नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया एवं यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम में समाज सेवा शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण के महत्व को रेखांकित किया।
सफल कार्यक्रम का मंच संचालन रासेयो प्रभारी ने किया तत्पश्चात भव्य सहभोज का आयोजन किया गया स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं में अंजली, महक, तरूण, महक विश्वकर्मा, युवराज, सतेन्द्र, प्रिन्सी, राज, हर्ष, धर्मेन्द्र, पुष्पेन्द्र, दीक्षा, सुलेखा, दीपेश, अली वक्श, रूपेश, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रबन्धतंत्र से प्रदीप चौधरी डायरेक्टर, प्रवीण चौधरी डायरेक्टर, विकास चौधरी, गौरव चौधरी (उपमंत्री), प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ से डॉ0 जे0एस0 तोमर प्राचार्य, असि0 प्रो0 बृजेश पटैरिया, डॉ0 राकेश राजन, असि0 प्रो0 आदित्य नारायण मिश्रा, असि0 प्रो0 अभिषेक रावत, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, असि0 प्रो0 रोहित रावत, असि0 प्रो0 आकाश राय, असि0 प्रो0 महेन्द्र कुमार झाँ, असि0 प्रो0 भावना चढ़ार, असि0 प्रो0 एकता शर्मा, प्रदुम्न पटैरिया, सुमन कुमार, भगवानदास, रंजीत समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *