दिल्ली मेरठ रोड स्थित एचएलएम कॉलेज गाजियाबाद में आज यूनियन बजट के ऊपर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसे मुख्य वक्ता के तौर पर द हिंदू बिजनेस लाइन के एसोसिएट एडिटर श्री शिशिर सिन्हा ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात कॉलेज के निदेशक डॉ अनुज अग्रवाल में सहायक निदेशक डॉक्टर धीरज शर्मा ने श्री शिष्य सिंह का बुके देकर स्वागत किया। अपनी स्वागत भाषण में कॉलेज के निदेशक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया की एचएलएम कॉलेज पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है एचलम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत पांच कॉलेजों में 18 कोर्सेज की शिक्षा दी जा रही है कॉलेज समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी व विद्वान एक्सपर्ट्स के की व्याख्यान आयोजित करता रहा है जिससे न केवल छात्रों बल्कि अध्यापकों को भी ज्ञान में मार्गदर्शन प्राप्त होता है उन्होंने एचएलएम कॉलेज में चल रही विभिन्न शैक्षणिक सांस्कृतिक व खेल संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने बताया की बच्चों का सर्वांगीण विकास करना एचलम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस का मुख्य ध्येय है। एचलम ग्रुप के सहायक निदेशक श्री धीरज शर्मा ने पिछले वर्ष से कॉलेज द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी व अगले कुछ समय में होने वाले विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि आज के व्याख्यान का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट के बारे में छात्रों को विस्तार से अवगत कराना है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य वक्ता श्री शिशिर सिन्हा ने बताया कि भारतीय सरकार का यह बजट आम जनता में मध्यम वर्ग के लिए बनाया गया है इस बजट के माध्यम से सरकार का उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है उन्होंने उन्होंने कृषि उद्योग व सेवाओं के क्षेत्र में बजट से होने वाले लाभ को चिन्हित किया । उन्होंने कृषि क्षेत्र , एमएसएमई व उद्योग की चिंताओं के बारे में छात्रों से अपने विचार साझा किया तथा बजट में उनके लिए क्या-क्या सुविधा प्रदान की गई हैं उन पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इनकम टैक्स में छूट देकर सरकार ने मध्यम वर्गीय लोग वह वेतन भोगियों के लिए राहत प्रदान की है जिससे कि मध्यमवर्गीय लोग ने केवल उपभोग बल्कि बचत व निवेश भी कर सकें। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विभिन्न अध्यापकों में छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर मंच का संचालन पूर्वी गर्ग ने किया तथा संस्थान के सहायक निदेशक डॉ धीरज शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में डॉ मोहित जिंदल, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपक त्यागी, डॉ अर्जुन सिंह पवार, अजीत कश्यप, पंकज गर्ग, डीआर ममता चौधरी डॉ कविता, मलिका चौधरी आदि रहे।