संतकबीरनगर । प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एल0बी0 सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद संत कबीर नगर के द्वारा आज एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तहसील धनघटा के विकास खण्ड हैंसर बाजार वार्ड नम्बर-04 मु0 सोनाड़ी में किया गया।
उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड की सभासद श्रीमती सीमा चौहान के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एल0बी0 सिंह द्वारा किया गया।