गाजीपुर। सम्यक युवा मंच के तत्वावधान मेंवाराणसी में रहकर नीट के परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा सिंह कुशवाहा की बलात्कार कर हत्या करने के मामले में जखनियां बाजार से तहसील गेट तक कैंडल मार्च का आयोजन कर श्रद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग की गई। जिसमें जखनियां क्षेत्र के सैकड़ो सम्भ्रांत लोग सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग किए। सम्यक युवा मंच के संगठन संयोजक अखिलेश मौर्य ने कहे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार से अपील है कि बेटी स्नेहा के दरिंदो को अति शीघ्र गिरफ्तार करके फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुकदमा चलाते हुए सजा-ए- मौत मिले, ताकि बेटियों के सम्मान पर दूसरा कोई आंख उठाने की हिम्मत न कर सके। पूर्व प्रमुख गरीब राम ने कहे बेटियों के सम्मान में सरकार का वादा खोखला नजर आ रहा है,रामजी कुशवाहा, इंद्रप्रताप पप्पू कुशवाहा , विभा सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, रामप्रवेश गोंड, सन्तोष यादव, इंदुशेखर मौर्य, एडवोकेट सुनील कुशवाहा, कैलाश कुशवाहा, परशुराम कुशवाहा प्रधान, संजय कुशवाहा आदि लोग सम्मिलित होकर बेटी स्नेहा को श्रद्धांजलि देते न्याय की मांग किए ।