अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अधिवेशन हुआ संपन्न

Share

आजमगढ़।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अधिवेशन रविवार को सर्वोदय गर्ल्स डिग्री कालेज हरबंशपुर में  रामचेत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इसमें संघ से जुड़े सभी जीडीएस ने हुंकार भरी।अपनी मांगों के लिए सभी ने हर संभव कदम उठाने का समर्थन किया। लंबित मांग कार्य में प्रयोग की जाने वाले कागजात की पूर्ति को लेकर नाराजगी दिखी जबकि जीडीएस के कार्य घंटे को बढ़ाने का मुद्दा उठाया गया।इस दौरान विभाग द्वारा दिए गए टारगेट पर भी चर्चा की गई।ड्यूटी के समय आकस्मिक डाकसेवकों के निधन पर संघ द्वारा दिए जाने सहायता धनराशि पर चर्चा हुई।अपने चरणबद्ध संघर्ष को लगातार जारी रखने का जोश दिखाया। सभा के मुख्य अतिथि प्रबंधक राजेश यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। कोषाध्यक्ष मुसाफिर यादव ने ग्रामीण डाक सेवकों के हक की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जीडीएस के आकस्मिक निधन पर अधिक से अधिक लोग सहयोग करे। महासचिव अनुराग लाल श्रीवास्तव ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया।बीपीएम शाह आलम  ने कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का आवाह्न किया।कार्यक्रम के अंत में लोगो ने जमकर होली खेली। इस दौरान बीपीएम आर,हुसैन ने सांप्रदायिक सौहार्द पर गीत प्रस्तुत किया।महिला सशक्तिकरण करण पर भी चर्चा किया।संचालन अनूप बरनवाल ने किया।इस मौके पर प्रीति सिंह, कुमकुम राय,अनिल,दुलारी देवी रमेश राय,जितेंद्र यादव,रामशरण मौर्य,प्रेम शंकर,दिनेश,प्रवीण, पंकज यादव आदि काफी संख्या ग्रामीण डाक सेवक मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *