चंदौसी/संभल(पुष्पेंद्र कुमार शर्मा)। संस्कार भारती के द्वारा सुन्दर कांड संस्कार भारती जनपद संभल के द्वारा आवास विकास स्थित डॉक्टर एस.एन. शर्मा के निवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया पंडित महेश चंद शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया, मुख्य यजमान डॉ एस एन शर्मा एवं उनकी पत्नी पूनम शर्मा रहीं सर्वप्रथम गणेश वंदना, सरस्वती वंदना का वाचन हुआ तदोपरांत महेश चंद्र शर्मा , नरेंद्र कुमार आचार्य, रजत, आदि ने सुन्दर कांड पाठ के उपरांत शोषण मुक्त सभ्य भारत मिशन के द्वारा कर्तव्य दिवस मनाया गया मिशन के द्वारा कर्तव्यनिष्ट सम्मान से स्वतंत्र प्रभार मंत्री आदरणीय गुलाब देवी को सम्मानित किए गया , कार्यक्रम का संचालन डॉ टी एस पाल के द्वारा किया गया , रजत शर्मा ने फूलों में सज रहे श्याम प्यारे । उमेश कुमार शर्मा ने श्री राम धुन में मन तु जब तक मगन ना होगा । महेश चंद शर्मा ने जमुना तट श्याम होली खेल रहे। आई पी शर्मा ने राम राम रट प्यारे जग वंदन कर ले तू प्यारे आदि गायकों ने शानदार भजन प्रस्तुत किए, ढोलक पर नन्हें ने संगत दी , सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरांत शिखाराम रावत, हिमांशु शर्मा, शान्ति राणा शांति, सुखपाल सिंह गौर आदि कवियों ने काव्यपाठ किया । रामकिशोर मिश्र, वैद्य ब्रजनंदन शर्मा, प्रभात कृष्णा, महेश कठेरिया, अमित साहनी, मुकेश नंदन शर्मा, डॉ जयशंकर दुबे, सौरभ कुमार एडवोकेट, डॉ के सी शर्मा, अक्षय पाठक,, सोनू शर्मा, रवि यादव , कौशल, चंदन, दीपक शर्मा , अनिल चौहान, अन्नू, राखी, राधा, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे सुन्दर कांड पाठ महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ