एस पी ने कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग कर, आगामी त्यौहार होली आदि के सम्बन्ध की समीक्षा

Share

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधि0/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में जूम मीटिंग की गयी तथा आगामी त्यौहार होली आदि के सम्बन्ध में तैयारियो की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना/चौकी प्रभारी अपने-2 क्षेत्र में पूर्व से निर्धारित होलिका दहन स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर ले तथा आयोजकों से वार्ता करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये।  होलिका दहन कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटिया लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतत् रूप से होटल/ढ़ाबा/ रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण शील रहकर चेकिंग करना सुनिश्चित करें।  त्योहारों के सम्बन्ध में अपने-अपने थाना क्षेत्रो में क्षेत्राधिकारीगण की मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग की जाये तथा आयोजकों से वार्ता कर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण कराते हुये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। होली पर्व के दृष्टिगत हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित कर, भौतिक रूप से सत्यापन किया जाये तथा आवश्यक चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटिया लगाने हेतु संबंधित को निर्देंशित किया गया।
 त्यौहार के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम, होली मिलन समारोह/ मेले लगने वाले स्थानो का भौतिक निरीक्षण किया जाये तथा आयोजको से वार्ता करने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये । समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारी को प्रतिदिन चैकिंग करने तथा वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने व बिना नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग न करने वालो वाहन चालको के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  समस्त थाना प्रभारियों को अपने -अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर, त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *