पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद की कानून व्यवस्था लाजवाब: सरवर सिद्दीकी

Share

भदोही। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार सरवर सिद्दीकी ने सोमवार को जनपद के सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस अभिमन्यु मांगलिक से शिष्टाचार मुलाक़ात कर उन्हें बुके भेंट की। श्री सिद्दीकी ने एसपी से मिलकर कहा भदोही जनपद की कानून व्यवस्था बहोत ही अच्छी है। कहा एसपी के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि पर्व, शिवबारात पर्व हर्सोल्लाष वातावरण में सम्पन्न हुआ तो वहीं विश्वस्तरीय महाकुंभ 2025 को लेकर जो यातायात व्यवस्था की गई वह एक अनिकर्णीय है। कहा इतना बड़ी संख्या में आने वाले स्नानार्थियों को सुगम याताया व्यवस्था को करना अपने आपमे एक मिसाल कायम हुआ है। श्री सिद्दीकी ने कहा अभी रमजान शरीफ का पाक महीना चल रहा है बाज़ारो में भीड़ बढ़ गई है ऐसे में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर वर्गों के धार्मिक लोगो से संवाद कर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की बात कही गई। श्री सिद्दीकी ने जनपद के लोगो से अपील करते हुए कहा की आगामी शुक्रवार को होली पर्व है जो भारतीय सभ्यता का प्रतीक है इसे हर्सोल्लाष वातावरण में मिलजुल कर मनाएं। वहीं उन्होंने एसपी को रमजान शरीफ व होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *