सोनभद्र। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लसड़ा में गुरुवार की सुबह अराजक तत्वों द्वारा होलिका जला दी गई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडे ने बताया कि, गुरुवार की सुबह अराजक तत्वों द्वारा होलिका जला दिया गया इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है। जिस पर मौके पर जाकर देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। उधर पूरे ग्रामीण में होलिका जलाई जाने पर आक्रोश है। मामला संदिग्ध होने के कारण ग्राम प्रधान द्वारा पूरे ग्रामीण से अपील की गई है कि, सभी लोग मिलकर उस अराजक तत्व को खोजें और उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, जिससे आइंदा पुनर्विवृद्धि करने से घबराए।