अटलजी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा , कमल खिलेगा : जिलाध्यक्ष

Share

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने रविन्द्र नगर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इसी तरह सभी मण्डलों में बूथ स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला ।
   रविन्द्र नगर स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने ध्वजारोहण किया और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने पार्टी के गौरवमयी इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा और आज हम देख रहे हैं कि हर जगह कमल खिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने सुशासन की नींव रखी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशहाली ला रहे हैं।
   इस अवसर पर जिला महामंत्री राणा प्रताप राव,सुदर्शन पाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद भारती, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, अतुल श्रीवास्तव, बाबू नन्दन सिंह, डॉ सीमा गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष नन्द किशोर उर्फ पप्पू नाथानी,जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, आई टी विभाग जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य, अमित राय, विजय कुमार सोनी, रामजीत चौहान, दिनेश राय, भुवनेश्वर त्रिपाठी,केशवनाथ उपाध्याय,रुपम सिंह,गौरव तिवारी, मुकेश कुमार गौतम, अरुण राय, प्रमोद राय सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *