सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) /गायत्री पब्लिक स्कूल सराय खास में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेहरा ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह और गंगाराम प्रधान ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया। प्रधानाध्यापक इंद्रजीत सिंह ने सभी बच्चों को स्कूल बैग और उपहार देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेलकूद प्रतियोगिता में भी बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।भारत नरेश सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का उत्साह बढ़ता है। भाजपा नेता रिंकू सिंह ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया। समाजसेवी रमेश चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए पुरस्कार और शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में दीपक प्रजापति, शिवम त्रिपाठी, सत्य चौहान, प्रियंका सिंह, पूजा प्रजापति, अनीता, शाहजहां, उपमा मिश्रा, हिमांशी पांडे, नर्गिस, शमा खातून, सरोज और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।