गुलरिहवा घाट पर पुल निर्माण न होने से दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण लकड़ी के कच्चे पुल से करते है नदी पार 

Share

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/दशकों से पुल निर्माण की मांग के बाद भी नदी के गुलरिहवा घाट पर पुल निर्माण न होने से दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण  लकड़ी के कच्चे पुल के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को विवश हैं।
विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत इटई अब्दुल्लाह के पास कुआंनो नदी के गुलरेहवा घाट पर पक्के पुल का निर्माण न होने का ग्रामीणों को मलाल है। पुल निर्माण न होने से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों को दुर्गम रास्तों से होकर तहसील व जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर लकड़ी के पुल से आवागमन करने को विवश हैं। पांच माह नदी में पानी अधिक होने के कारण ग्रामीणों का आवागमन ठप हो जाता है क्योंकि पानी के तेज बहाव से नदी पर बना लकड़ी का पुल बह जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता वसीउददीन खान ने बताया कि तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए 15 से  20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। पक्का पुल न बनने से नदी के आस पास के गांव विकास की मुख्य धारा से कटे हुए हैं क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।मो मोहम्मद खालिद खान,  रतिराम , बरकतुल्लाह , शफीक अहमद, मो अतहर, हद्दीस, श्याम नारायण यादव, गंगाराम, राजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार, रामनिरंजन, योगेंद्र, प्रेमचंद, ओम प्रकाश चौहान, रमेश चौहान , राम उदार शुक्ला, नजीर अहमद, रियाज अहमद, आदिल का कहना है कि पुल न बनने से इटई अब्दुला, घासीपोखरा, जखौली, सरायखास, दतलूपुर, अचलपुर चौधरी, मनुवागढ़, भिरवा, नेवादा ,नथईपुर कानून गो लौकियां ताहिर, कुरथुआ खानपुर, मद्दोघाट, गोकुलबुजुर्ग सहित 20 गांव के करीब 30 हजार लोग जिदगी दांव पर लगाकर लकड़ी के पुल से आवागमन करते हैं। इन गांवों के लोगों को तहसील व जिला मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राजेश जायसवाल, पतिराम,पंकज मिश्र, मल्हू, सईद अहमद, रक्षाराम, शकील अहमद ने बताया कि पुल न बनने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इस गंभीर समस्या के निस्तारण की पहल नहीं की। इससे लोगों की परेशानी नहीं कम हो पा रही है।ग्रामीणों ने  गुलरिहवा घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *