दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में विश्व पशु चिकित्सा एवं मानव स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए कार्यक्रम आयोजित

Share

गाजियाबाद/मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में पशुपालन, स्वास्थ्य, विकास विभाग, कृषि विभाग द्वारा सम्मिलित प्रयास कर बीमारियों के नियंत्रण का सुझाव दिया। विभाग महामारियों के नियंत्रण को सोशल मीडिया, गोष्ठियों समाचार पत्रों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें CDO विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर विकास भवन गाजियाबाद में पशु एवं मानव स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने किया इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉक्टर मनोज अग्रवाल भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने की पहल गाजियाबाद वेस्ट क्लब के सदस्यों द्वारा की गई और कार्यक्रम में गाजियाबाद बेस्ट क्लब के सभी सदस्य, जनपद में कार्यरत सभी पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी,वन विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ,एवं अन्य विभागों से भी पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉक्टर डीपी सिंह ने वन हेल्थ कॉन्सेप्ट के ऊपर अपने विचार रखें जो आज की तारीख में बहुत ही प्रासंगिक है। बिना वन हेल्थ कांसेप्ट को अपनाये हम संपूर्ण पृथ्वी पर जीवित मनुष्य पशु एवं पौधों को सुरक्षित और बीमारी मुक्त नहीं रख सकते हैं।
बायोमेड कम्पनी के सीईओ डा0 एस पी गर्ग,ओरिन्को फार्मा के एम डी डा0 अभय कुमार भट्टाचार्य ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा0 डी पी सिंह ने पशुपालन, स्वास्थ्य, कृषि,वन और पर्यावरण के एकीकृत प्रयास के
बीमारियों के नियंत्रण पर प्रभावी विचार रखा।
कार्यक्रम में पशु पालन विभाग के अपर निदेशक मेरठ मंडल ने भी प्रतिभाग किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में पशुपालन, स्वास्थ्य, विकास विभाग, कृषि विभाग द्वारा सम्मिलित प्रयास कर बीमारियों के नियंत्रण का सुझाव दिया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग महामारियों के नियंत्रण के सोशल मीडिया, गोष्ठियों समाचार पत्रों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें तथा अपने आंकड़े भी साझा करें जिससे वास्तविक रूप से समस्याओं का निराकरण हो सके।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एस पी पाण्डेय ने सभी आगंतुकों, फार्मास्युटिकल कंपनी के अधिकारियों, वेट्स क्लब के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *