वक्फ़ संसोधन अधिनियम 2025 गरीबों का हक गरीब मुस्लिमों को दिलाने का कार्य करेगा-अनामिका चौधरी

Share

 प्रयागराज।जनकल्याण के लिए बना वक्फ़,भारत का सबसें बड़ा घोटाला बन चुका है।माल,होटल और व्यावसायिक इमारतें वक्फ़ ज़मीन पर फल फूल रहे है।लेकिन गरीब मुसलमानों को अब भी कुछ नहीं मिल रहा है।यदि इसमें संसोधन नहीं होता तो शोषण जारी रहता और जिनके लिए यह बनाया गया था वे ही वंचित रह जाते उक्त बातें भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने यमुनापार जिला कार्यशाला के बाद वक्फ़ सुधार जनजागरण अभियान के तहत पत्रकारों से बातचीत में जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में सोमवार को कहीं और आगे बताया कि वक्फ बोर्ड की अवैध संपत्तियों पर गरीब कमजोर मुस्लिमों के हितों में लगाया जायेगा।उस पर आवास अस्पताल स्कूल-कालेज कारखाने आदि स्थापित कर जरूरत मंद मुस्लिमों को लाभ और रोज़गार पहुंचाने का कार्य यह वक्फ़ संसोधन अधिनियम करेगा।भाजपा की मोदी सरकार ने कहा था सबका-साथ सबका विकास उसी पर कार्य कर अल्पसंख्यक लोगों को भी विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास है।चौधरी ने कहा कांग्रेस,सपा बसपा अधिनियम के बारे में तरह-तरह की बातें कर जनता और मुस्लिमो को गुमराह करते हैं।भाजपा के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधिगण अल्पसंख्यक पदाधिकारियों के साथ गांव-गांव जाकर समझा कर जागरूक करने का कार्य करेंगे।अनामिका चौधरी ने विपक्षी राजनेताओं भूमाफियाओं को वक्फ़ की जमीन बेंचने घोटाले का आरोप कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आदि पर लगाया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया के इसके पूर्व जिला कार्यालय पर वक्फ़ जनजागरण अभियान जिला कार्यशाला जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को गांव जाकर सच्चाई बताने हेतु प्रशिक्षित करते हुए सम्बोधित किया। विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने प्रयागराज में 2200 से अधिक वक्फ़ की अवैध जमीन की जानकारी दी। जनजागरण अभियान और पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल विधायक करछना पियूष रंजन निषाद विधायक कोरांव राजमणि कोल  जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला-सह मीडिया प्रभारी आर के शर्मा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कुशल जैन जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल आईटी प्रमुख सतीश विश्वकर्मा आनन्द तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *