प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड माण्डा क्षेत्र में आतंकी हमले के विरोध में ग्राम पंचायत बभनी हेठार मांडा में एक श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता एवं गौ रक्षा मंडल प्रभारी नीरज द्विवेदी ने किया।श्रद्धांजलि सभा में ग्राम पंचायत के तमाम लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया और मोमबत्ती जलाकर पहलगाम कश्मीर में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर नीरज द्विवेदी ने कहा कि पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।आतंकवाद नामोनिशान मिट जाना चाहिए उन्होंने कहा कि यह श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च शहीद हुए को श्रद्धांजलि देने और उनकी याद में आयोजित किया गया है।इस अवसर पर देवेंद्र सोनकर संदीप दुबे सनी अग्रहरि अजय कुमार सुधाकर पांडेय अनिल कुमार पंकज तिवारी दीपू दुबे नीरज अग्रहरि नागेन्द्र कुमार एवं अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।