शिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से होंगी जल एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यशालाएं-डीएम

Share

 ललितपुर- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया l मुख्य विकास अधिकारी  के के पाण्डेय द्वारा बैठक का शुभारम्भ किया गया l
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी ने गंगा एवं उसकी सहायक नदियों एवं पर्यावरण के प्रति लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक सप्ताह जल संरक्षण एवं पर्यावरण से सम्बंधित कार्यशालाएं आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं लोगों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं l ये कार्यशालाएं बच्चों और वयस्कों दोनों को पर्यावरण और संबंधित मुद्दों के बारे में शिक्षित करके जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों के क्षरण जैसी चुनौतियों का समाधान करने में सहायक होंगी l
  बैठक में जनपद के समस्त स्थानीय निकायों एवं नगर पालिका के अंतर्गत सॉलिड वेस्ट के निस्तारण हेतु स्थापित एम.आर.एफ सेंटरों के संचालन की समीक्षा की गई l बताया गया कि कचरे को अलग-अलग करने और फिर से उपयोग में लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण सुविधा है। इससे शहरों में कचरे के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है इसिलए सभी सेंटरों को पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील बनाने पर जोर दिया गया l नदियों में प्रदुषण की रोकथाम एवं नदियों के किनारे जैविक खेती के प्रोत्साहन हेतु चयनित गंगा ग्रामों में जागरूकता गोष्टियाँ कराये जाने के निर्देश भी दिए गए l
बैठक का संचालन प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह द्वारा किया गया l बैठक में उपायुक्त श्रम रोज़गार आर के यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय चंद्रा, अवर अभियंता जल निगम अश्विनी कुमार,  अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग विनोद कुमार, स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि डॉ राजेश भारती, अवर अभियंता नगर पालिका खुशबू खान, बुंदेलखंड सेवा संस्थान से बासुदेव सिंह, परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति केतन दुबे उपस्थित रहे l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *