वार्ड 26 पूर्वी छोर में इंटरलॉकिंग सड़क के वजूद में आने से लोगो को होगी सहूलियत: डॉ मो0 अतहर अंसारी

Share

भदोही। वार्ड 26 नुरखांपुर, मोहल्ला घमहापुर में 28 लाख 22 हजार रुपये की लागत से भूमिगत नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी ने शिलान्यास किया। कार्यस्थल पर श्री अंसारी के पहुंचते ही लोगो द्वारा जिंदाबाद के खूब नारे लगाए गए तथा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी ने कहा यह वार्ड नुरखांपुर का पूरबी इलाका मोहल्ला घमहापुर में स्थित है यहां बस्ती तो जरूर बसी हुई है लेकिन आवागन हेतु सड़कें नही थी। वार्ड के सभासद व यहां की जनता ने समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसको देखते हुए नए सड़क निर्माण कार्य का सृजन शुरू किया जा रहा है ताकि बस्ती वालो की समस्या समाप्त हो सके। कहा इस सड़क के वजूद में आने से बाईपास हाइवे पर जाने के लिए लोगो को आसानी हो जाएगी। श्री अंसारी ने कहा नगर के सभी वार्डो में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है जो आने वाले समय मे नए जनरेशन के लिए नजीर बनेगी। उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद भदोही के अतंर्गत करोड़ो रूपये का विकास कार्य प्रगति पर चल रहा है जो आगामी दिनों में स्वच्छ भदोही, सुंदर भदोही के सपने को साकार में चारचांद लगाने का काम करेगी। भूमिगत नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य वार्ड 26 नुरखांपुर, पूर्वी छोर मोहल्ला घमहापुर में मस्जिद बदर, मदरसा बदरुल उलूम से बदरुद्दीन ओवैसी के गेट तक  28 लाख 22 हजार की लागत से निर्माण कार्य शुरू होने से वहां के लोगो ने चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी का हिर्दय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी जावेद अंसारी ने चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी का अपने आवास पर भव्य नंनद अभिनंदन किया और कहा आबादी के लिहाज से यह इलाका बहोत ही घनी हो गई है लेकिन यहां सड़कें और जल निकासी की कोई व्यवस्था नही थी। चेयरमैन नरगिस अतहर की विकास के प्रति अच्छी सोच ने यहां भूमिगत नाली व इंटरलॉकिंग सड़को का विस्तार मोहल्ले वालों को संजीवनी दे दी गई। श्री अंसारी ने कहा अब इस इलाके में कई सड़को का विस्तार प्रारम्भ हो गया है जो पच्छिम दिशा से आने वाले राहगीरों सहित मोहल्ले के लोगो को बाईपास हाइवे पर जाने के लिए बेहतरीन सुविधा साबित होगी। कहा इसके लिए हम सब लोग चेयरमैन नरगिस अतहर के आभारी हैं। इस मौके पर सभासद एबरार अहमद उर्फ ठल्लु, सभासद सुफियान अंसारी, सभासद पति सेराज अंसारी, जमील अंसारी नेता, डॉ अफरोज अंसारी, नसीरुद्दीन अंसारी, हाजी अकील अंसारी, मास्टर अकील अहमद, इश्तियाक उर्फ गुड्डू, आफ़ताबु नेता, सरफराज अंसारी, मो0 शोएब अंसारी, आफताब अंसारी, खुर्रम अंसारी, खुर्शीद मंसूरी, इम्तियाज़ अहमद, रिजवान अहमद बनारसी आदि प्रमुख रूप से रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *