गाजियाबाद। जीजीआईसी विजयनगर में महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अध्यक्षता व श्री संजीव शर्मा (विधायक शहर गाजियाबाद), यूनिसेड संस्था के अध्यक्ष श्री अवनीश त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जीजीआईसी की छात्राओं का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण और बालिका कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से जब “नारी शक्ति” के सशक्तिकरण का आह्वान किया था, तभी से यह विषय राष्ट्रीय विकास के केंद्र में आ गया है। उनके इसी विचार को आत्मसात करते हुए, और प्रधानमंत्री जी को अपना आदर्श मानते हुए, राज्यसभा सदस्य बनने के पश्चात में मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास किए गए।
इसी क्रम में, पहले ओएनजीसी के सहयोग से प्रदेश के दो जिले हापुड़ व मेरठ में 15,000 कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित कर कुपोषण के खिलाफ व्यापक कार्य किया गया।
अब इस प्रयास को एक नई दिशा देते हुए, Engineers India Limited (EIL) के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चार जिलों-मेरठ में 55 मशीनें, गाज़ियाबाद में 7 मशीनें, कानपुर देहात में 6 मशीनें और उन्नाव में 7 मशीनें की स्थापना करते हुए शासकीय विद्यालयों में 75 सैनिटरी पैड वेडिंग मशीनों का स्थापना कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही, प्रत्येक मशीन के लिए 6 महीने के रिफिल पैड्स भी प्रदान किए जा रहे हैं। यह पहल न केवल किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहायक होगी, बल्कि उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करेगी। 6 माह के उपरांत इन मशीनों का नियमित रिफिल कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की योजनाओं के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा।
इस पहल को सफल बनाने में सहयोग हेतु आप सभी का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही, में सभी सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस पुनीत प्रयास की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह यात्रा यहीं नहीं रुकेगी। विकसित भारत के निर्माण की दिशा में यह एक और कदम है, और यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ईआईएल की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती वर्तिका शुक्ला (वर्चुअल माध्यम से), सीएसआर प्रमुख श्री विवेक अवस्थी (वर्चुअल माध्यम से), श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, कार्यक्रम संयोजक श्री अनमोल खन्ना, बीएसए श्री ओपी यादव, एडीआईओएस, जीजीआईसी प्रधानाचार्या श्रीमती विभा चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।