“3 मई को विकसित भारत यात्रा” के तहत मानव श्रृंखला कार्यक्रम की तैयारी हेतु योजना बैठक सम्पन्न

Share

गाजियाबाद/महानगर के अध्यक्ष श्री मयंक गोयल के नेतृत्व में नेहरू नगर स्थित कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” (One Nation, One Election) जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषय पर विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु उत्तर प्रदेश संगठन से नियुक्त प्रभारी अभिषेक सिंह विशेष रूप से लखनऊ से गाजियाबाद पहुंचे। गाजियाबाद महानगर में 3 मई 2025 को प्रस्तावित “विकसित भारत यात्रा” के अंतर्गत 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक और सर्वसमाज की भागीदारी के साथ आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य विकसित भारत के निर्माण हेतु जन जागरूकता को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने हेतु कार्यक्रम समन्वयक सरदार एस.पी. सिंह, अध्यक्ष मयंक गोयल तथा कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक कौशिक ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना पर गहन चर्चा की। आगामी बैठकों में व्यापक रूप से तैयारियों की समीक्षा की जाएगी ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। इस योजना बैठक में प्रमुख रूप से बॉबी त्यागी, सुशील गौतम, अभिनव जैन, उदिता त्यागी, प्रदीप चौधरी, अनीता शर्मा, राजीव शर्मा, संदीप चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *