भदोही। बुधवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। वहीं जिलाधिकारी शैलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया। इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट, नेहरू युवक मंगल दल, आपदा मित्र और रेड क्रॉस सोसायटी के वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। विद्यालयों में छात्रों को आपदा से बचाव के तरीके सिखाए गए। उन्हें सायरन बजने पर तुरंत जमीन पर लेटने का अभ्यास कराया गया। पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एनसीसी कैडेट्स ने प्राथमिक चिकित्सा और आपदा नियंत्रण का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयर स्ट्राइक सहित अन्य हमलों से बचाव की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एयर स्ट्राइक जैसी स्थितियों में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण देना है। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस कार्यक्रम आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है।