8 पास छात्र-छात्राओं का कक्षा 9 में शत-प्रतिशत प्रवेश कराना सुनिश्चित करें- डीएम 

Share

        ललितपुर-  महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र दिनांक 27-03-2025 के अनुपालन में जनपद में दिनांक 01-04-2025 से 15-04-2025 के मध्य विशेष नामांकन अभियान के अन्तर्गत कक्षा-8 उत्तीर्ण समस्त छात्र-छात्राओं के अनिवार्य रूप से कक्षा-9 में प्रवेश सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी   की अध्यक्षता में दिनांक 09-05-2025 को मध्यान्ह 12.00 बजे कलैक्ट्रेट ललितपुर के सभागर में समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
          बैठक में विशेष नामांकन अभिया के सम्बन्ध में पूर्व आहूत बैठक दिनांक 08-04-2025 एवं 30-04-2025 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन प्रगति एवं कक्षा-9 में विकासखण्डवार विद्यालयों में हुए नामांकन की समीक्षा की गई।
          जिलाधिकारी   की अनुमति से ससमय बैठक प्रारम्भ की गयी  । ओम प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक नि क्षक, ललितपुर द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद ललितपुर में विशेष नामांकन अभियान के अन्तर्गत सत्र 2024-25 में कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या-26988 के सापेक्ष अद्यतन 14687 छात्र-छात्राओं ने कक्षा-9 में प्रवेश लिया है। जिसमें राजकीय विद्यालयों में 5595, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 2452, वित्तविहीन विद्यालयों में 6240, सी0बी0एस0ई0 विद्यालयों में 118, आई0सी0एस0ई0 विद्यालयों में 28, अन्य बोर्ड के विद्यालयों में 160 तथा जनपद के बाहर 94 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। प्रवेश हेतु बचे 12301  छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों से सम्पर्क कर उनका भी विद्यालयों में प्रवेश कराने की कार्यवाही गतिमान है।
           जिलाधिकारी  द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अन्य बोर्डो में प्रवेश लिए 160 छात्र-छात्राओं का बोर्डवार विवरण आगामी बैठक में प्रस्तुत करेंगे तथा अपने-अपने विकासखण्डों के रेण्डम आधार पर 10 विद्यालयों का डाटा तैयार करेंगे कि प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश नही लिये के कारण से भी अवगत करायेगे। इन विद्यालयों में परिषदीय, राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन एवं सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0ई0 को सम्मिलित किया जाये।
          यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिका  एवं माध्यमिक शिक्षा के नामित विकासखण्ड प्रभा  आपस में प्रतिदिन समन्वय स्थापित कर छात्र-छात्राओं के प्रवेश में आने वाली समस्याओं का सक्षम स्तर से निराकरण करायेंगे तथा प्रतिदिन कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्रों के कक्षा-9 में प्रवेश लिये जाने की समीक्षा विकासखण्ड के विद्यालयों से करेंगे। जिला समन्यवक (सामुदायिक सहभागिता) प्रतिदिन प्रवेश सम्बन्धी डाटा खण्ड शिक्षा अधिकारियों से एकत्र कर सूचना अद्यतन करके प्रतिदिन सूचना की एक प्रति जिला विद्यालय नि क्षक, ललितपुर को प्राप्त करायेंगे।
           बैठक में जिला विद्यालय नि क्षक ओपी सिंह, प्रभा  जिला बेसिक शिक्षा अधिका , ललितपुर नन्दित कुमार, खण्ड शिक्षा अधिका  मुख्यालय ललितपुर, धर्मेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज ललितपुर, सुरेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज माताटीला,  मती नीतू, खण्ड शिक्षा अधिका  नगरक्षेत्र, कु0 शैलजा व्यास, खण्ड शिक्षा अधिका  बार,   गौरव शुक्ला, खण्ड शिक्षा अधिका  बिरधा,   समर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिका  तालबेहट,   नरेश रावत, खण्ड शिक्षा अधिका  मड़ावरा,   राजकुमार पुरोहित, खण्ड शिक्षा अधिका  महरौनी,   भुवनेन्दु अरजरिया, खण्ड शिक्षा अधिका  जखौरा, माध्यमिक शिक्षा के नामित विकासखण्ड प्रभा , जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *