मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले 2378 मरीजों का उपचार किया गया

Share

बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के इक्कतीस  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजवापुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 2378 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया , जिसमें 1030 पुरुष , 799 महिलाएं तथा 549 बच्चे शामिल हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में इलाज कर रहे चिकित्सकों एवम पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को न तो बाहर की दवा और न ही बाहर की जांच लिखा जाय , यह सुनिश्चित किया जाए कि जन आरोग्य मेले में इलाज हेतु आए मरीजों को समस्त आवश्यक औषधियां व जांचे पीएचसी पर ही उपलब्ध हो। निरीक्षण में वार्ड ब्वॉय मनीष कुमार अनुपस्थित पाए गए। मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ वसीम खान एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजवापुर के स्टाफ मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *