डीएम, एसपी ने अभियोजन कार्यों, एनकार्ड, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक 

Share

भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की संयुक्त अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों, एनकार्ड, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में डीएम ने ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी रमेश चंद सहित समस्त सहायक अभियोजन अधिकारी व अपर शासकीय अधिवक्ता, अभियोजक को संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा की पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है, साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही करें। हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय समय से दिला सके। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें। डीएम ने डाटा को समय से फीड करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि कुछ स्थानो पर स्कूल, मन्दिर के पास आबकारी की नई दुकाने खोलने की शिकायते प्राप्त हो रही है। जिस पर डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप आबकारी दुकाने स्थापित कर क्रियान्वित करायी जाय, जो दुकाने स्कूल, मन्दिर के पास है उनका स्थलीय जॉच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने एपीओ व शासकीय अधिवक्ताओं को पुलिस विवेचना में जो कमी या समस्या दर्शित हो उसे व्हाट्सएप पर डिटेल लिख दें, जिसे एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई कराया जाएगा। एसपी ने जिला आबकारी अधिकारी को अपनी इंटेलिजेंट और डेवलप करते हुए पुलिस के साथ जॉइंट निरीक्षण कर अवैध व मिलावटी शराब तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया। एसपी ने सीएमओ ,ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस की एक टीम बनाकर जॉइंट इंस्पेक्शन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि थाने में आए मामलों की मेडिकल रिपोर्ट एक्सरे इत्यादि 3 दिन के अंदर देना सुनिश्चित कराएं। पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि भूमि निर्माण विवाद में व्यक्ति को समझने व रोकने के बाद भी यदि निर्माण करता है तो धारा 151 में जेल में बंद करे। बैठक में महिला अपराधों व पाक्सों एक्ट से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध असलहा, आबकारी अधिनियम, संवेदनशील धाराएं, गैगेस्टर, मादक पदार्थाे की तस्करी आदि बिन्दुओं पर विशेष बल दिया गया। साथ ही आबकारी, वाणिज्य कर, बाट माप विभागों द्वारा किए प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ,ज्येष्ठ व सहायक अभियोजन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान, अपर शासकीय अधिवक्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *