ललितपुर- एमजेएफ लायन सन्मति सराफ ने जे.पी. पैलेस होटल, आगरा में आयोजित भव्य 28वीं डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शरद अग्निहोत्री और सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विश्व रत्न त्रिपाठी पदों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।सौ प्रतिशत मतों से निर्वाचित होकर लायन सन्मति सराफ ने यह सिद्ध कर दिया कि संगठन में उनकी सेवा, समर्पण और नेतृत्व क्षमता पर पूरे जनपद का अटूट विश्वास है।कॉन्फ्रेंस में लायन सन्मति सराफ की लायनिज़्म यात्रा पर भी विशेष चर्चा हुई – वे पिछले 27 वर्षों से सेवाकार्य में निरंतर सक्रिय हैं। 14 मई 2023 को कंडाघाट हिमाचल प्रदेश में सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और 11 मई 2024 को हरिद्वार में फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित हुए थे।उन्होंने अपने आगामी कार्यकाल के सहजता से दान करें थीम प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दान केवल भौतिक संसाधनों तक सीमित नहीं, बल्कि समय, विचार, रक्त, अंग, शिक्षा, ऊर्जा, तकनीकी कौशल जैसे स्थायी और अस्थायी संसाधनों को समाज के लिए समर्पित करने की सहज प्रेरणा है – यानी सहजता से दान करें।इसी मंच से डिस्ट्रिक्ट की अधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया जिसमें ई-डायरेक्टरी, कैबिनेट योजना, प्रशिक्षण मॉड्यूल, ई-गवर्नेस डॉक्युमेंटेशन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सुविधा सम्मिलित है। इस अवसर पर
लायंस इंटरनेशनल फर्स्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेन्द्र सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन राजू मनमानी (मुंबई), मल्टीप्ल काउंसिल चेयरपर्सन लायन पंकज बिजलवान, पूर्व एमसीसी लायन क्षितिज शर्मा (जीएटी एरिया लीडर), वाइस एरिया लीडर लायन अभिनव सिंह, पूर्व एमसीसी एवं दैनिक जागरण समूह चेयरमैन लायन महेन्द्र मोहन गुप्ता, तथा कई पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरगण मंचासीन रहे।पूर्व मंडल अध्यक्षों में प्रमुख रूप से लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता, लायन अभिनव सिंह, लायन राजीव बब्बर, लायन नवीन गुप्ता, लायन वंदना निगम, लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन चित्रा दयाल, लायन प्रदीप अरोड़ा, लायन सुरेश बाजपेयी, लायन अनिल गुप्ता, लायन श्यामजी निगम, लायन सुभाष जैसवाल, लायन किरण सिंह, लायन डी.पी. सिंह, लायन श्री गोपाल तुसीयान, लायन वीरेश्वर शुक्ल । उपस्थित रहे