जमानियां। विकास खंड अंतर्गत राजस्व ग्राम फहीपुर गांव में स्थित आराजी नम्बर 43 सरकारी अभिलेखों में दर्ज पोखरी से अवैध कब्जा को जेसीबी मशीन चलाकर गुरुवार को हटवाया गया। बताया जाता है। कि जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर उपजिलाधिकारी के कुशल निर्देश के तहत तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, लेखपाल सुभाष राम, अरुण कुमार सिंह के अलावा राजस्व टीम के साथ गुरुवार को फहीपुर गांव स्थित आराजी नम्बर 43 जो सरकारी अभिलेख में पोखरी दर्ज है। उस पोखरी पर श्रीपंच यादव पूरी तरह मिट्टी से भरकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसके बाद तहसील प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए। पोखरी पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटवाया। बता दे कि फ़हीपुर गांव के श्रीपंच यादव ने पोखरी को मिट्टी से पाटकर अवैध ढंग से अतिक्रमण कर लिया था। जिसके चलते जलभराव की समस्या हो रही थी। जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर एवं उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के कुशल निर्देशन में तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, लेखपाल सुभाष राम के अलावा राजस्व कर्मियों के संग अतिक्रमण स्थल पहुंचकर तत्काल पोखरी से जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण को हटवाया। जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी। पोखरी से अतिक्रमण हटाए जाने और राहत मिलने पर तहसील प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।