ए डी एम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 

Share

ललितपुर- अपर् जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अपर् जिलाधिकारी नं पी0एम0 विश्वकर्मा योजना में ग्रामीण स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के लिये डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया। नये औद्योगिक आस्थान बीघा खेत की धीमी प्रगति असंतोष व्यक्त किया गया और यू0पी0एस0आई0सी0 कानपुर के प्रतिनिधि को प्रतिदिन किये गये बाउण्ड्रीबाल के निर्माण रिपोर्ट देने एवं शीध्र कार्य पूर्ण किये जाने को निर्देशित किया गया। लखनपुरा में स्थापित इकाईयों को विधुत आपूर्ति में आ रही समस्या को शीध्र ही स्थल पर जाकर रोस्टर के अनुसार सप्लाई किये जाने हेतु एस0डी0ओ0विधुत को निर्देशित किया गया। चंदेरा औद्योगिक आस्थान में स्वतत्रं विधुत फीडर के निर्माण के लिये भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया शीध्र ही आंगणन प्रस्ताव उद्योग विभाग को प्राप्त कराया जाय ताकि अग्रिम कार्यवाही हेतु निदेशालय, कानपुर को भेजने हेतु निर्देशित किया गया। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में पानी की निकासी एवं गेट निर्माण का आंगणन प्राप्त हो गया है। अध्यक्ष  द्वारा कार्यदायी संस्था को व्यक्तिगत रूचि लेते हुये धनराशि रिलीज कराये जाने के प्रयास किये जाये। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद स्थापित इकाईयों के पंजीकरण कारखाना अधिनियम-1948 में कराये एवं कारखना अधिनियम-1948 में उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराये। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उद्यमियों को भूगर्भ जल पंजीेकरण कराने तथा औद्योगिक संगठनोें के साथ एक बैठक की जाये, ताकि अधिक से अधिक उद्यमीगण पंजीकरण कराये।
             बैठक में जिला विकास अधिकारी, सी0ओ0 सदर, एस0डी0ओ0 सदर विधुत, खनन अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबन्धक, वाटमाप अधिकारी,  दिनेश कुमार जेई जिला पंचायत,  राकेश राजपाल (जिला समन्वय एनएसडीसी), एवं कमलेश सर्राफ,  मुकेश जैन एवं अन्य सम्मानित उद्यमीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *