गाजीपुर मनिहारी। प्रदेश सरकार के द्वारा डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश व्यापी वृहद पौधारोपण का शुभारम्भ जखनियां के वन रेंजर शंकर नाथ सिंह व वन दरोगा राजकिशोर तिवारी व वन कर्मी टीम के साथ मनिहारी ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा यूसुफपुर के प्ले ग्रांउण्ड पवहारी बाबा स्टेडियम के चार वीघा खेल मैदान के चारों तरफ लगने वाले वृक्षारोपण के शुभारम्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह (व0 समाज सेवि) मनिहारी के कर कमलों से सिन्दूर का वृक्ष लगाकर एक पेड़ मां के नाम पर लगाकर इस मैदान को हरित क्रांति खेल मैदान यूसुफपुर के खेल प्रेमी युवाओं और ग्राम वासियों को संकल्प के साथ समर्पित किया। जखनियां के वन रेंजर द्वारा ग्राम सभा के पवहारी बाबा स्टेडियम श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम अन्त्येष्टि स्थल को पंचम सिंह के निवेदन पर 7000 वृक्ष सुरक्षा गाड से सुरक्षित लगाने के लिए सहर्ष तैयार हो गये और जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रदेश व्यापी वृहद पौधारोपण किया जायेगा। इस वृक्षारोपण में मुख्य रुप से ग्राम वासी रामअवतार सिंह हरेन्द्र मौर्य विजय नारायण सिंह मनोज सिंह अन्य उपस्थित रहें।