ललितपुर- अपर् जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव द्वारा सी0एम0 युवा उद्यमी की बैठक आहूत की गई जिसमें जिला अग्रणी प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक एवं अन्य बैंको के सभी जिला समन्वयक एवं सम्बधित विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि विभिन्न बैंक शाखाओं में योजनार्न्तगत प्रकरण स्वीकृत/वितरण हेतु लंबित हैं जिसमें सर्वाधिक 29 आवेदन पत्र भारतीय स्टेट बैंक शाखाओं के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक कि विभिन्न शाखाओं में 19 आवेदन पत्र, एक्सिस बैंक 03, एचडीएफसी बैंक 03, केनरा बैंक 05, बैंक ऑफ इण्डिया 02, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया 10, एवं अन्य बैंक शाखाओं में लंबित हैं। अपर् जिलाधिकारी महोदय(वि/रा0) द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक के लंबित प्रकरणों के सर्न्दभ में स्पष्ट करने को कहा गया, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तीन-चार दिवस के अन्दर प्रकरणो पर कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जायेगी, अन्य बैंकों के लंबित प्रकरणो पर भी विचार विमश किया गया जिन पर अध्यक्ष द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक बैंक ऑफ बडौदा एक्सिस बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, उ0 प्र0 ग्रामीण बैंक, के प्रतिनिधियांे/जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया कि दिनाँक 27.06.2025 को एमएसएमई दिवस में जनपद को निर्धारित लक्ष्य 150 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित कराये। लक्ष्य 1700 के सापेक्ष बैंको द्वारा कम ऋण वितरण की प्रगति पर सभी बैंको एवं एल0डी0एम0 को तत्काल वितरण कराना सुनिश्चित करें। अपर् जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला समन्वयको निर्देशित किया गया कि वह ऐसी कार्य योजना बैंक के स्तर पर बनाई जाये कि अधिक से अधिक युवक/युवतियों को योजनार्न्तगत लाभ दिया जा सके जिससे जनपद में अधिक रोजगार सृजन हो सकें। बैंठक में जिला अग्रणी प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक बैंक ऑफ बडौदा एक्सिस बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, उ0 प्र0 ग्रामीण बैंक, के जिला समन्वयक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें बैंठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया गया।