गाजीपुर । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के समन्वय से उत्तर प्रदेश राज्य के 44 जनपदों के 118 तहसीलो मे बाढ़ आपदा पर राज्य/जनपद स्तरीय मॉकड्रिल किया गया। इसी क्रम में आज जनपद गाजीपुर के 04 बाढ़ प्रभावित तहसील सैदपुर, जमानिया, मुहम्दाबाद, सेवराई में बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन 9ः00 बजे से आरंभ कर किया गया। मॉकड्रिल का उददेश्य आईआरएस के तहत समस्त विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। बाढ के दौरान उत्पन्न परिस्थिति को दर्शाना, तहसीलवार बाढ़ कार्ययोजना का परीक्षण करना, बाढ पूर्व तैयारी, बाढ़ के दौरान जिम्मेदारी, बाढ के बाद राहत वितरण हेतु समीक्षा, डी0ई०ओ०सी० की कियाशील का परीक्षण, जनमानस की जागरूकता के लिए, उपकरणों की उपलब्धता एवं कियाशीलता का परीक्षण।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26.06.2025 को सुबह समय 8ः58 बजे शासन द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि अगले 3 घंटे में बाढ़ आने की जानकारी दिया गया। सुबह 8.59 मिनट पर डी0ई०ओ०सी० द्वारा इन्सीडेन्ट कमाण्डर/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को घटना की जानकारी दी गयी। इन्सीडेन्ट कमाण्डर द्वारा रिसपास्बुल आफिसर/जिलाधिकारी को सूचना देते हुए अनुमति के बाद आई०आर०एस० की टीमों को त्वरितगति से कियाशील किया गया। सुबह 9 बजे जनपद में 13 लाख क्यूसेक पानी छोडे जाने की सूचना प्राप्त होते ही बाढ़ की सम्भवना का एलर्ट जारी करते हुए जलस्तर बढ़ने की सूचना तहसीलो को दिया गया। सुबह 9.30 बजे समस्त टीमें प्रभावित एरिया में एकत्रित होने के उपरान्त स्टेंजिग एरिया चिन्हित कर कार्यवाही प्रारम्भ किया गया। सुबह 9.30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक पी०एस०सी० स्थानीय पुलिस, गोताखोर, आपदा विशेषज्ञ, आपदा मित्र, स्थानीय अनुभवी व्यक्तियों की सहायता से तत्काल ध्वनि विस्तारक यन्त्र से उस इलाके में रहने वाले लोगो को बाढ़ का पानी आने की जानकारी दी गयी।
माकड्रिल तैयारियो के अन्तर्गत बूढ़ेनाथ महादेवा मन्दिर तहसील सैदपुर में गंगा नदी के किनारे अत्यधिक वर्षा/अतिविष्टि/बाढ़ के पानी के दबाव से मकान क्षतिग्रस्त हुआ, क्षतिग्रस्त मकान में से 08 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, निकाले गए सभी व्यक्तियों को बाढ़ शरणालय में रखा जाएगा, जहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीे। इसी क्रम में गौसपुर गायत्री घाट तहसील मुहम्मदाबाद में गंगा के जलस्तर से कटान प्रभावित क्षेत्रों में अचानक से कटान होने की सूचना प्राप्त होते ही कि गांव में पानी जा रहा है, गांव खाली कराया गया और बाढ़ शरणालय में गांव के लोगों को ठहराया गया, राहत पैकेट का भी वितरण किया गया। ताडीघाट तहसील जमानियां में बाढ़/अतिवृष्टि/चक्रवाती तूफान से रेल मार्ग पर पत्थर एवं पानी के दबाव से पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी। क्षतिग्रस्त पटरी की सूचना एक ग्रामीण द्वारा डी0ई0ओ0सी0 को प्राप्त होने पर तत्काल रेलवे एवं राजस्व विभाग अन्य आवश्यक विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुचकर क्षतिग्रस्त पटरी को मरम्मत कर रेल व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियाशील करते हुए टेªन की व्यवस्था को चालू किया गया। साधोपुर उर्फ रामपुर तहसील सेवराई में नाव से 8-10 लोग जा रहे थे अचानक नाव में पानी भरने लगेगा नाव पलट गयी, लोग डूबने लगेे जिसमें से 5 से 6 लोग तैर कर बाहर निकल गये और दो व्यक्तियों को पी0एस0सी0 एवं स्थानीय गोताखोर की मदद से बचाया गया। सीपीआर दिया गया और एंबुलेंस के माध्यम से उनको अस्पताल भेजा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार, सैदपुर, जमानियॉ, मुहम्मदाबाद एवं सेवराई, जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, पी0एस0सी0 आपदा मित्र, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय आपदा विशेषज्ञ ने किया। समस्त माकड्रिल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (वी0सी0) द्वारा निगरानी के उपरान्त जनपद गाजीपुर को मॉकड्रिल की कार्यवाही एवं गतिविधियों के लिए प्रथम स्थान देते हुए धन्यवाद दिया गया।