कैराना। एसडीएम ने कांवड़ यात्रा को लेकर तहसील मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ में बैठक आहूत की। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा से सम्बंधित अधूरी पड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देकर शीघ्र मुकम्मल करने के निर्देश दिए है। एसडीएम ने लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है।
मंगलवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने आगामी श्रावण मास में शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की, जिसमें नगरपालिका, ब्लॉक, चिकित्सा, विद्युत व पुलिस आदि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। यह यात्रा लाखों लोगों की आस्था का पर्व है। कैराना क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी लाखों शिवभक्त कांवड़ियों के गुजरने की संभावना है। ऐसे में शासन की मंशा के अनुसार कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार है। कांवड़ यात्रा को सफल कराने के लिए सभी विभागों के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित होना अति आवश्यक है। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति, शौचालय, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कांवड़ यात्रा के सम्बंध में अधूरी पड़ी तैयारियों को शीघ्र पूरी करने को कहा है। साथ ही, उत्तरदायित्व के प्रति लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, ईओ कैराना समीर कश्यप, सीएचसी प्रभारी, शैलेन्द्र चौरसिया, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार, अवर अभियंता अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।