पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 के तहत वन महोत्सव 2025 के शुभांरभ के अवसर पर आज जवाहर नवोदय विद्यालय शामली के प्रांगण में जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द कुमार चौहान ने स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण करते हुए स्कूली बच्चों को एक पौधा मां के नाम लगाने तथा उस पौधे की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों एवं अन्य उपस्थित व्यक्तियों को वृक्षों एवं पौध रोपण के महत्व को समझाया एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाने का आवाह्न किया साथ ही लगाए जाने वाले वृक्षों की सुरक्षा की भी बात कही। वन विभाग द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आम का पौधा रोपण कर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी,प्रभागीय वन अधिकारी जगदेव सिंह, प्रिंसिपल जवाहर नवोदय विद्यालय एवं स्कूल के अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा एक पौधा मां के नाम वन महोत्सव 2025 के प्रथम दिवस पर स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन धिकारी कैराना राजेश कुमार,वंश मलिक वन दरोगा, अशोक कुमार वन दरोगा, शताक्षी मित्तल वन दरोगा, विक्रांत ढाका वनरक्षक विपिन कुमार वनरक्षक एवं अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।