प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत माण्डा विकास खण्ड क्षेत्र के दिघिया गांव में स्थित जेनिथ चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुका है।यहां के विद्यार्थी जिले प्रदेश ही नहीं वरन् विश्व स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाने का काम किये है। हाल ही में हुए एसएसएमओ(सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलंपियाड)की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता जो सिंगापुर तथा एशियाई देशों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कराई जाती है। टिकरी गांव की कक्षा सातवीं की छात्रा आरूषी पाण्डेय तथा कक्षा चौथी की छात्रा आराध्या पाण्डेय पुत्री अभिषेक पाण्डेय ने सफलता अर्जित कर विद्यालय तथा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।ई अभिभावक ने सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है।बता दें कि यह परीक्षा एशिया की सबसे बड़ी गणित प्रतियोगिता में से एक है, जिसमें दूसरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं। बीते 13 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में 42 देशों के 8163 स्कूलों के 66000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। मंगलवार को विद्यालय के प्रबंधक राकेश उपाध्याय ने सफलता अर्जित किए दोनों छात्राओं को एसएएसएमओ की ओर से भेजे गए ब्रांज मेडल तथा प्रशस्ति पत्र को देकर सम्मानित किया, तथा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है।इसके पहले नासा की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में भी विद्यालय के छात्र स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।