महराजगंज तराई (बलरामपुर ) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज तराई में बुधवार को अपर निदेशक देवीपाटन मंडल डॉक्टर अल्पना रानी गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दवा स्टॉक, कर्मचारियों की उपस्थित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी प्रकार की जांच, भर्ती मरीज इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉक्टर फार्मासिस्ट एएनएम लैब टेक्नीशियन सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने डॉक्टर को निर्देश दिया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का लाभ सभी मरीज को मिल सके इसके लिए पूरी तत्परता से कार्य किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना की जाए। दवा की मात्रा और बढ़ाई जाए जांच जो भी उपलब्ध नहीं है उसके लिए भी उन्होंने निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की जांच की व्यवस्था की जाए। जिससे क्षेत्र से आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। और उन्हें दवा व इलाज के लिए निजी चिकित्सकों या प्राइवेट नर्सिंग होम का सहारा ना लेना पड़े। वहां पर मौजूद मरीज व तीमारदारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो भी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है उसमें किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।अगर ऐसी कोई शिकायत किसी भी कर्मचारी के खिलाफ मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने डॉक्टर को निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध जांच किस सूची दीवाल पर चश्पा की जाए जिससे मरीजों को जानकारी हो सके कि कौन-कौन सी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के अधीक्षक डॉक्टर विकल्प मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर पंकज पाल, फार्मासिस्ट शिवपूजन, एएनएम सुनीता उपाध्याय, रीना वर्मा, कृपा शकील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।