प्रयागराज।सलोरी स्थित विकास विद्यालय ईश्वर शरण आश्रम बसेरा के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस 2025 अभियान के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डा0 अनिता तोमर ने कहा पीपल बरगद तथा निम सबसे ज्यादा कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित करते है नगरो मे गमलो मे भी पौधा रोपण करके प्रकृति को हरा भरा बनाया जा सकता है प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण मे सभी का योगदान होना चाहिए वृक्ष विहिन पृथ्वी की कल्पना करके, जिवन के यतार्थ जीवन के यथार्थ परिकल्पना का एहसास कराया वही नगर निगम के तहत शिष्टी बेस्ट मैनेजमेंट के ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने मंच पर सम्बोधित करते हुये बच्चो टिचरो, अभिवाहको को कहा सासे हो रही कम आओ एक पेड लगाये हम पर्यावरण को हर हाल मे बचाना है तो आज संकल्प ले की हम सब एक पेड अवश्य लगाकर उसकी रक्षा भी करना हमारा आपका कर्तव्य है वही लोगो से अपिल किया की हमारे आपके बच्चो के स्वास्थ को स्लो प्वाईजन की तरह पालिथिन प्लास्टिक एक महामारी को जन्म दे रहा उसके स्थान पर कपडे के झोले कागज के कप ग्लास,पत्तल कटोरी, मिट्टि के कुल्हण का प्रयोग करे, और अपने घर को गली मुहल्ले को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये जो भी कुडा कचरा निकले उसे ईधर उधर न फेक कर अपने घर मे दो डस्टवीन रखे एक मे सुखा दूसरे मे गीला कुडा और सुबह नगर निगम की गाडी आने पर ही उसको दे जिसका उपयोग किया जा सके ईसके लिये श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के दुकान जी स्लोगन लिखे परिधान पहनकर जागरूक करते रहे और कहा विश्व युवक केंद्र ने चलाया पुरे देश को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान कालेज के प्रधानाचार्य ने आये हुए लोगो का अभिनन्दन के साथ सम्मानित किया देवेन्द्र शर्मा जी ने संचालन के साथ पेड पौधे का परिधान पहनकर जागरूक किया यह जानकारी दुकान ने प्रेस को दिया