नहटौर। लकड़ी माफियाओं ने कमालपुर लिंक रोड के पास खडे सैकड़ों वर्ष पुराने विशालकाय पीपल का पेड़ काट डाला। पता लगने पर भारतीय किसान यूनियन (सामाजिक) केे जिला उपाध्यक्ष भूदेव सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष सचिन कुमार, विनित तोमर, कुलदीप राठी, अमजद, शाकिब आदि मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की ओर से पहुंचे वन रक्षक शुभम मलिक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान काटे गए वृक्ष की लकड़ी रोड पर ही स्थित खुर्शीद अहमद की लकड़ी की टाल पर पाई गई। रेंजर गोविंद राम गंगवार ने बताया कि पेड बिना अनुमति के काटा गया है। लकडियों को फिलहाल टाल स्वामी की सुपुर्दिगी में दे दिया गया है। ठेकेदार के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में संलिप्त सभी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।