पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम

Share

गाजीपुर। आज दिनांक 7 जुलाई 2025 को सरकार द्वारा प्रायोजित वृक्षारोपण अभियान अन्तर्गत महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी के निर्देशन एवं एन सी सी अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत 400 पौधों का पौधरोपण किया गया! इस कार्यक्रम में एन सी सी के सभी कैडेट्स ने सहभागिता का निर्वहन करते हुए वृक्षारोपण किया साथ ही एन सी सी अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय द्वारा सभी कैडेट्स को_ एक पेड़ माँ के नाम _अभियान के अन्तर्गत अपने घरो पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया गया  !! उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी के साथ  ही एन सी सी अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय, डा जय प्रकाश सिंह, डा सेनापति शुक्ला, डा श्याम नारायण यादव, डा लालमणि सिंह, डा राम जी यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित डा अमित कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र यादव, मोहन  सिंह,राम  शब्द यादव  , श्याम नारायण कन्नौजिया, श्री राम  राजभर, हेमराज सिंह, ओम  प्रकाश पांडेय,, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव, संजय तिवारी, अकबर अली, शिवशंकर यादव, रिजवान अहमद, रियासत अली आदि सहित महाविद्यालय परिवार के सभी स्थानीय लोगों ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाते हुए वृक्षारोपण कर अपने अपने गाँव में निवास स्थान पर _एक पेड़ माँ के नाम__अभियान अन्तर्गत एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया  !!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *