निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया

Share

ललितपुर- रविवार को इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों के इसाले सवाब के लिए इमाम चौकों व घरों में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। शाम को जिन्होंने दसवीं मोहर्रम का रोजा रखा था, उन्होंने मगरिब की अजान पर रोजा खोला।मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करते ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ जहां, शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। नम आँखों के साथ अमन शान्ति व इंसानियत का पैगाम लेकर रविवार को ललितपुर शहर की सड़कों पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हुसैनी सदाओं में निकला मुहर्रम का जुलूस, सजी ताजियों व बुर्खो की मिशिल, फातिहा पढ़ कर माँगी मुरादें ललितपुर रविवार की शाम मोहर्रम की 10 वीं तारीख में सव की जुवाँ पर या हुसैन की सदाए। गम में डूबे इमाम हुसैन की चाहने वाले हर ओर जिक्र-ए-शहादत शहर की तंग गलियों से लेकर करबला तक बुलन्द होती या हुसैन की सदाए। हर आँखें नम हर चेहरे पर इमाम हुसैन का गम कुछ ऐसा था मुहर्रम की तारीख 10 पर निकला जुलूस का नजारा ताजियादारों ने मातम कर खिराजे अकीदत पेश की। हल्के ठण्डे मौसम में ताजियाजदारों ने अपने अपने मुकाम से ताजिया घंटा घर के लिए निकले। इस दौरान जगह-जगह मातम किए गए और ताजियों व बुरोकों की मिशिल सजाई गई। यहाँ पहुचे जायरीनों ने ताजियों के पास फातिहा पढ़ी व मुरादें माँगी। सड़क के दोनों ओर खड़े सैकड़ों लोग नम आँखों से ताजिया की जियारत की आप को बताते चले के एक से बढ़कर एक ताजियों की खूबसूरती रही ।नदीपुरा बब्बा वाले ताजिया में इस साल सबसे अधिक खूबसूरती नज़र आयी रोजा हजरत इमाम हुसैन की ताजिया में खूबसूरती,नज़र आयी। ललितपुर में सबसे अलग सलग खूबसूरती रही जिस में कारीगरी करते जनाव अय्यूब अली सादिक अली रफीक अली मौसम अली हैदर अली आदि के अलावा अन्य मौजूद रहे। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैह वसल्लम के नवासे शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन रजी. की शहादत में मुहर्रम शिद्दत के साथ मनाया गया। मुहर्रम पर्व पर शहर में ताजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में गली-मोहल्लों से छोटे बड़े तकरीबन 50 से अधिक ताजिए व 10 वुर्राक शामिल हुए। दसवीं मोहर्रम को घण्टाघर पर , ताजियों की मिशिल सजाई गई घटाघर पर पहुंचने पर गोविन्द नगर नदीपुरा मसीतपुरा बरीया वाले अजीता पुरा कसाब मंडी घुसयाना सदन शाह लक्ष्मी पुरा तालाबपुरा, नई बस्ती, नेहरू नगर के ताजिया व बुर्राक सहित तमाम इमाम चौकों से जुलूस निकले। ताजियों की जियारत के लिए शहर समेत आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। सभी सड़क के दोनों तरफ कतारबद्ध खड़े होकर ताजियों को नम आँखों से देख मातमी धुनों के साथ जियारत कर रहे थे। इमाम हुसैन की बारगाह में अपनी दुआओं को अकीदत पेश करते है गौरतलब है। कि हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को इराक के करबला में जालिम बादशाह यजीद की गलत नीतियों के समर्थन न करने के कारण इमाम हुसैन व उनके 72 जाँ निसार साथियों को भूखा और प्यासा शहीद कर दिया गया था। जालिमों ने जहाँ एक और औरतों और बच्चों का भी लिहाज नहीं किया वहीं दूसरी और इमाम हुसैन ने अपने साथियों को धैर्य और त्याग की सीख देते रहे उन्हीं की याद में मुस्लिम धर्मावलम्बी अपनी अकोदतों का इजहार करते हैं। जुलूस अकीदत और एहतराम के साथ डोंढ़ाघाट,स्थित करबला पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद में निकला मुहर्रम का जुलूस सदर क्षेत्राधिकारी
अजय कुमार ने दो ताजिया दारो को सिल्ड दी। मोहर्रम ताजिया के जुलूस को लेकर ललितपुर पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न ताजियों के स्थलों पर घूमकर जायजा लिया। साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की गई। इस दौरान में सभी जगहों पर पुलिस और प्रशासन का भी पहरा रहा। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *