सदर विधायक राम रतन कुशवाहा ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Share

 ललितपुर- अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण ऐसोसिएशन जनपद इकाई ललितपुर के तत्वाधान में इण्टरमीडिएट 2024-25 में मेधावी विद्यार्थियों एवं नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन सदर विधायक राम रतन कुशवाहा के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सामाजिक  शिक्षा के क्षेत्र में इन वर्गों को प्रतिनिधित्व करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नही है, सीमित संसाधनों और सुविधाओं के बावजूद मेधावी बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। पूर्व एमएलसी तिलक चन्द्र अहिरवार ने बहुजन समाज में जन्में महापुरूषों के योगदान व महात्मा ज्योतिबाराव फुले द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान  के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजिनियर भागीरथ बरूआ ने बच्चों को विभिन्न सरकारी सेवाओं की तैयारी के लिए अपने सुझाव दिए जिला सहकारी समिति के उप सभापति श्रीकान्त कुशवाहा मैं सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जखौरा बबीता , अधिवक्ता निधि सहरिया, कैलाश कुशवाहा, एंजि. चन्द्रशेखर, मनोहर लाल, मंजूलता, नीता दोहरे, नत्थी। चौधरी, रामेश्वरी, पुष्पलता, रिकी कोली, रजनी अहिरवार, बबीता सहरिया, किरन, अजय पाल, आशाराम, चन्द्रभान, दयाशंकर रजक, अनुराग कंचन, ललित सूर्यवंशी, रामाधार प्रसाद आदि मौजूद रहे। संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति सिंह अहिरवार द्वारा किया गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *