कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना के नवागत उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से बैठक करके न्याय प्रकिया बिना दबाव के निर्वाध गति से चलने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि न्याय प्रकिया को सरल व स्वच्छ के साथ साथ जल्द निपटारा करने की बात की। आज सरकार चाह रही है कि जनता के वादों को जल्द निपटारा हो सके।
जनपद कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन रविन्द्र नगर में नवागत उपजिलाधिकारी ऋषभ देशराज पुंडीर ने अपनी बातें अधिवक्ताओं से अपनी बात मनवा ली। उनका कहना था कि हम न्याय प्रकिया को जल्दी निपटाना चाहते हैं ताकि गरीबों को न्याय जल्दी आसानी से मिल सके।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपनी दलील दी हम भी जनता को सही न्याय दिलवाने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर बार के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया। वही पूर्व कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने सरकार के मंशा के अनुरूप चलने का आश्वासन दिया।