महराजगंज तराई (बलरामपुर )सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू कराया गया। लेकिन विभागीय लापरवाही व लेट लतीफी के कारण सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया। शौचालय निर्माण कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। भ्रष्टाचार के कारण शौचालय को बाहर से रंगाई-पुताई कर पूरा भुगतान करा लिया गया।अंदर के हालात यह है कि फर्श, प्लास्टर और सीट तक नहीं लगाई गई है।विकास खंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदलपुर में वित्तीय वर्ष 2017-2018 में सामुदायिक शौचालय बनाया गया था।जिसमें चार सीट का शौचालय जिसका बजट लगभग 8 लाख था। बजट तो खर्च कर लिया गया लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। बदलपुर गांव में वर्ष 2017 में तेजी के साथ सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य की शुरुआत कराई गई। लेकिन समय के साथ निर्माण की रफ्तार धीमी होती चली गई।अधिकारियों की मिलीभगत से शौचालय को बाहर से रँगाई पुताई करा सामुदायिक शौचालय का भुगतान कर सरकारी धन का बंदर बाट कर लिया गया। लेकिन शौचालय अभी अधूरा पड़ा हुआ है।जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच जाना मजबूरी है।ग्रामीण राफातुल्ला, सुखदेव, शिवराम, प्रभु दयाल आदि ने विभागीय अधिकारियों से शौचालय निर्माण को पूर्ण कराए जाने की मांग की है। वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम ने बताया कि सामुदायिक शौचालय को अभी तक ग्राम पंचायत को सौपा नहीं गया है। जिससे सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से संचालित नहीं है। खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर सुनील आर्य ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।